ठाकुरगंज बाइपास सड़क व महानंदा नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति दिये जाने पर जनहित संघर्ष मोर्चा ने सीएम के प्रति जताया आभार
ठाकुरगंज जनहित संघर्ष मोर्चा ठाकुरगंज नगर की प्रमुख समस्या जाम के निवारण के लिए नितीश सरकार द्वारा उठाये गए कदम पर उन्हें धन्यवाद देते हुए घोषणा को जल्द से जल्द सरजमीं पर उतारने की पहल की मांग की.
ठाकुरगंज. ठाकुरगंज जनहित संघर्ष मोर्चा ठाकुरगंज नगर की प्रमुख समस्या जाम के निवारण के लिए नितीश सरकार द्वारा उठाये गए कदम पर उन्हें धन्यवाद देते हुए घोषणा को जल्द से जल्द सरजमीं पर उतारने की पहल की मांग की. बुधवार को ठाकुरगंज के मानिकपुर स्थित धर्मकांटा में मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में एक प्रेसवार्ता में यह मांग की गई. इस दौरान पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने बताया कि पथ निर्माण विभाग द्वारा प्रगति यात्रा के क्रम में सात निश्चय-2-सुलभ सम्पर्कता के तहत पथ प्रमंडल, किशनगंज अंतर्गत ठाकुरगंज बाईपास रोड- कटहलडांगी से धर्मकांटा चौक (एनएच-327 ई के किमी 4वां) भाया कॉलेज मोड़ (एम एच आजाद नेशनल कॉलेज) तक के कुल लंबाई 4.010 किमी निर्माण कार्य के लिए 3958.78 लाख (उनतालीस करोड़ अंठावन लाख अठहत्तर हजार) रूपये तथा प्रखंड के महानंदा नदी पर किशनगंज- तैयबपुर- ठाकुरगंज-गलगलिया पथ के 42 वें किमी में उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण हेतु कुल 6181.48 लाख ( एकसठ करोड़ इक्यासी लाख अड़तालीस हजार) के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. उक्त दोनों कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया और विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए यह विश्वास जताया कि जल्द से जल्द मुख्यमंत्री की यह घोषणा सरजमीं पर उतरेगी. इस दौरान पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कहा कि ठाकुरगंज जनहित संघर्ष मोर्चा हर उस व्यक्ति और संगठन का शुक्रिया अदा करती है जिन्होंने करीब 101 करोड़ की लागत से इन दोनों कार्यो को प्रशासनिक स्वीकृति दिलाने में योगदान दिया. प्रेस वार्ता में वर्तमान सांसद डॉ जावेद आजाद, विधायक सऊद आलम, पूर्व विधायक नौशाद आलम, मास्टर मुजाहिद आलम सहित किशनगंज के जिला पदाधिकारी विशाल राज सहित जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया गया. वहीं प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक ने कहा कि बाईपास बनते – बनते कई माह लगेंगे. ऐसे में ठाकुरगंज शहर होकर गुजरने वाले बड़े वाहनों पर लगाम लगाने की जरुरत है. ठाकुरगंज में लगातार बढ़ते जाम और बड़े वाहनों के आवागमन को देखते हुए ठाकुरगंज शहर में नो इंट्री सिस्टम चालू किया जाए ताकि यातायात व्यवस्था सही रहे. इस दौरान पूर्व प्रमुख मुश्ताक आलम ने कहा कि महानंदा पुल पर रोज लगने वाले जाम की समस्या से तत्काल निवारण के लिए पुल के दोनों तरफ चौकीदार की तैनाती और ट्रेफिक लाइट लगाने की मांग की ताकि पुल में हर समय लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सके.इस दौरान अधिवक्ता सह विधान पार्षद प्रतिनिधि कौशल किशोर यादव ने कहा कि मोर्चा के अगला कदम ठाकुरगंज नगर के रेलवे फाटक पर आरओबी निर्माण, ठाकुरगंज को नशा मुक्त, केटीटीजी सड़क व ब्लॉक रोड का चौड़ीकरण, कच्चूदह झील को पर्यटन स्थल एवं चुरली झील को ईको चिल्ड्रेन पार्क के रूप विकसित करने संबंधी आदि मुद्दों पर कार्य किया जाएगा. वहीं उक्त बैठक में ठाकुरगंज जनहित संघर्ष मोर्चा के बिजली सिंह, अरुण सिंह, मो निजामुद्दीन, किशनबाबू पासवान, मो सालिम, अतुल सिंह, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है