Loading election data...

विधायक व प्रदेश में मंत्री रहने के साथ दो बार सांसद बनने तक सफर रहा है डा जावेद का

कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद आजाद सांसद बनने से पहले वह किशनगंज और ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्रों से विधायक भी रह चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 9:09 PM

किशनगंज.कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद आजाद सांसद बनने से पहले वह किशनगंज और ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्रों से विधायक भी रह चुके हैं. वह 2000 और फरवरी 2005 में ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे हैं. 2010 के परिसीमन में जब उनका गृह प्रखंड पोठिया किशनगंज विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा हो गया, तब से वह 2010 और 2015 में किशनगंज सदर के विधायक रहे. डॉ जावेद का जन्म 17 जून 1963 को जिले के पोठिया प्रखंड के गोआबाड़ी में हुआ था. मो जावेद पेशे से एक चिकित्सक हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है.मो जावेद 2000-2004 के बीच बिहार सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. वर्तमान में वह ग्रामीण विकास और पंचायती राज के स्थाई समिति के सदस्य तथा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के सलाहकार समिति के सदस्य हैं.उनके पिता स्वर्गीय मोहम्मद हुसैन आजाद 1967 से 1990 के बीच कुल पांच बार ठाकुरगंज विधानसभा सीट से विधायक रहे. इस दौरान वह बिहार सरकार में मंत्री भी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version