जदयू प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

2005 पहले बिहार एक बीमारु राज्य था जहां न चलने के लिए सड़कें थी

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 7:14 PM

किशनगंज टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत फुटानी चौक पर जदयू प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य शाहिद आलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. बैठक में पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम, जदयू प्रदेश महासचिव सह बहादुरगंज विधानसभा प्रभार पवन मिश्रा, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव जमील अख्तर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, जदयू जिला उपाध्यक्ष जियाउर रहमान, जदयू जिला महासचिव डा नजीरुल इस्लाम जिला सचिव इमाम अहसन जफर, सहित अन्य मौजूद रहे. कार्यक्रम को पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम, प्रदेश महासचिव सह बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, जदयू जिला उपाध्यक्ष जिया उर रहमान आदि ने संबोधित किया. पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले 19 सालों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने आगे कहा कि 2005 पहले बिहार एक बीमारु राज्य था जहां न चलने के लिए सड़कें थी,न गांवों में बिजली थी, न स्कूल में भवन एवं शिक्षक, न अस्पताल में डाक्टर. पिछले 19 सालों में नीतीश कुमार ने बिहार के 13 करोड़ लोगों को अपना परिवार मांग कर उनके चेहरे पर मुसकान लाने का काम किया है. यही वजह है कि आज बिहार देश का सबसे तेज गति से तरक्की करने वाला राज्य बन गया है. पहले किशनगंज जिले में मात्र सत्रह हाई स्कूल थे और आज 144 हाई स्कूल है. जिले के अर्राबाड़ी में 1000 करोड़ की लागत से पोठिया प्रखंड के अर्रा बाड़ी में डा क्लाम कृषि, फिशिरी कालेज, पशु चिकित्सा कालेज का निर्माण कराया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार सबसे तेज गति से तरक्की करने वाला राज्य बन गया है. जदयू प्रदेश महासचिव सह बहादुरगंज विधानसभा संगठन प्रभारी पवन मिश्रा ने अपने संबोधन में पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में जरूरी टिप्स दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version