13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू प्रत्याशी गिरिधारी यादव ने लगातार दूसरी बार जीत की दर्ज, जयप्रकाश नारायण यादव को 1 लाख 3 हजार 844 मतों से किया पराजित

बांका लोकसभा संसदीय चुनाव में जदयू प्रत्याशी गिरधारी यादव ने निर्णायक मुकाबले में राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव को 1 लाख 3 हजार 844 मतों से पराजित कर दिया.

नवनीत, बांका. बांका लोकसभा संसदीय चुनाव में जदयू प्रत्याशी गिरधारी यादव ने बड़ी जीत दर्ज की. यह लगातार दो संसदीय चुनाव जीतने में कामयाब रहे. इन्होंने निर्णायक मुकाबले में राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव को 1 लाख 3 हजार 844 मतों से पराजित कर दिया.

गिरिधारी यादव को कुल 5 लाख 6 हजार 678 मत मिले. राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव को 4 लाख 2 हजार 834 वोट प्राप्त हुए. लोकसभा चुनाव निर्वाचित होने के बाद डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार व एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से गिरिधारी यादव को प्रमाण पत्र सौंपा. इससे पहले डीएम ने स्वयं जीत और सभी प्रत्याशियों के प्राप्त वोटों की जानकारी दी.

गिरिधारी यादव के विजयी होने के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल देखा गया. सभी गिरिधारी यादव के पक्ष में जयघोष का नारा लगाते हुए निकले. हालांकि, विजय जुलूस का आयोजन नहीं किया. वहीं दूसरी ओर राजद खेमे में मायूसी छायी हुई नजर आयी. राजद के प्रत्याशी और कार्यकर्ता बुझे हुए चेहरे के साथ मतगणना स्थल से रवाना हो गये. ज्ञात हो कि बांका लोकसभा का चुनाव द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को हुआ था. मंगलवार को पीबीएस कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय और अल्पसंख्यक छात्रावास में वोटों की गिनती हुई और देर शाम तक परिणाम की घोषणा कर दी गयी. चुनाव में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे. मतगणना में कुल 10 लाख 14 हजार 155 वोटों की गिनती गयी है, जिसमें इवीएम में 10 लाख 11 हजार 616 और पोस्टल बैलेट में 2539 वोट शामिल है.

पोस्टल बैलेट में आगे रहे जयप्रकाश

पीबीएस कॉलेज में बांका, अमरपुर, कटोरिया और बेलहर विधानसभा व केंद्रीय विद्यालय में धोरैया व सुल्तानगंज विधानसभा के इवीएम में प्राप्त वोटों की गिनती की गयी. जबकि, सबसे पहले अल्पसंख्यक छात्रावास में पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. कुल 2539 पोस्टल बैलेट की गिनती की गयी. जिसमें सर्वाधिक मत 1267 जयप्रकाश नारायण को प्राप्त हुआ. गिरिधारी यादव को 1004 पोस्टल मत प्राप्त हुए.

निर्दलियों ने भी खूब पाया वोट

इस बार संसदीय चुनाव में नोटा को जहां सभी आठ अन्य प्रत्याशियों से अधिक मत प्राप्त हुए, वहीं कई निर्दलीय व दलगत प्रत्याशियों ने भी अच्छी-खासी मत प्राप्त पाया है. विजेता-उप विजेता को छोड़कर सर्वााधिक मत निर्दलीय प्रत्याशी नरेश यादव को 14939 मत प्राप्त हुआ. जबकि सबसे कम निर्दलीय प्रत्याशी उमाकांत यादव को 4941 वोट मिले.

बांका लोकसभा के प्रत्याशियों को पड़े वोट

गिरिधारी यादव (जदयू) – 506678

जयप्रकाश नारायण यादव (राजद) – 402834

नरेश यादव (निर्दलीय) – 14939

जय प्रकाश यादव (राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी) – 12277

अमृत तांती (भारतीय दलित पार्टी) – 9670

नरेश कुमार प्रियदर्शी (निर्दलीय) – 8125

गणेश कुमार कुशवाहा (समता पार्टी) – 7645

उत्तम कुमार सिंह (आम जनता पार्टी) – 6911

कविंद्र पंडित (सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट)-5246

उमाकांत यादव (निर्दलीय) – 4941

नोटा (इनमें से कोई नहीं) – 34889

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें