सीएम के आगमन को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष ने डीएम से की मुलाकात
.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 21 जनवरी 2025 को प्रस्तावित प्रगति यात्रा के क्रम में को लेकर पूर्व जदयू विधायक सह जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने डीएम विशाल राज से मुलाकात की.
किशनगंज.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 21 जनवरी 2025 को प्रस्तावित प्रगति यात्रा के क्रम में को लेकर पूर्व जदयू विधायक सह जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने डीएम विशाल राज से मुलाकात की. जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने डीएम विशाल राज से जिले की मुख्य समस्याओं पर चर्चा कर उसके समाधान हेतु मांग पत्र सौंपा. सभी मुख्य समस्याओं के संबंध में उचित कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है, जिसकी कापी बुधवार की शाम जिला पदाधिकारी किशनगंज को भी सौंपा गया है. मांग पत्र में कोचाधामन -बहादुरगंज प्रखंड के बीच असुरा -निशंद्रा घाट पर कनकई नदी में पुल निर्माण की बहुत ही आवश्यकता है. पुल नहीं रहने के कारण टेढ़ागाछ प्रखंड, बहादुरगंज पश्चिमी क्षेत्र एवं अररिया जिला के लोगों 25-30 किलोमीटर अधिक दूरी तय कर जिला मुख्यालय आना पड़ता है. एनएच -327 ई पर अवस्थित कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बलिया पंचायत के शीतलनगर झील को मिथिला हाट के तर्ज पर सुरजापुरी हाट पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने की मांग की गई है. कोचाधामन प्रखंड के डे मार्केट से कद्दूभिटा भाया पौआखाली एवं जियापोखर पथ निर्माण विभाग की सड़क संकीर्ण होने के कारण आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ये सड़क नेपाल सीमा से प्रारम्भ होकर दिघलबैंक, ठाकुरगंज, बहादुरगंज एवं कोचाधामन प्रखंड के एक बड़ी आबादी को जिला मुख्यालय किशनगंज से जोड़ता है. किशनगंज -ठाकुरगंज पथ निर्माण सड़क में तैयबपुर के निकट महानन्दा नदी में पुल के संकीर्ण होने के कारण रोजाना लोगों को जाम की समस्या झेलना पड़ता है. ठाकुरगंज के निकट बाई पास नहीं होने के कारण लोगों को ठाकुरगंज नगर में रोजाना जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कैरी बीरपुर एवं मध्य विद्यालय मोहनमारी को हाई स्कूल में अपग्रेड करने हेतु मांग पत्र सौंपा है. शिक्षा विभाग के संकल्प संख्या 503 के अनुसार भूगोलिक दृष्टिकोण से एक पंचायत में एक से अधिक अपग्रेड हाई स्कूल बनाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त मटियारी घाट पर कनकई नदी में पुल निर्माण की मांग की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान किशनगंज जिले को बड़ा सौगात दे सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 21 जनवरी 2025 को प्रस्तावित प्रगति यात्रा के क्रम में को लेकर पूर्व जदयू विधायक सह जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने डीएम विशाल राज से मुलाकात की. जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने डीएम विशाल राज से जिले की मुख्य समस्याओं पर चर्चा कर उसके समाधान हेतु मांग पत्र सौंपा. सभी मुख्य समस्याओं के संबंध में उचित कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है, जिसकी कापी बुधवार की शाम जिला पदाधिकारी किशनगंज को भी सौंपा गया है. मांग पत्र में कोचाधामन -बहादुरगंज प्रखंड के बीच असुरा -निशंद्रा घाट पर कनकई नदी में पुल निर्माण की बहुत ही आवश्यकता है. पुल नहीं रहने के कारण टेढ़ागाछ प्रखंड, बहादुरगंज पश्चिमी क्षेत्र एवं अररिया जिला के लोगों 25-30 किलोमीटर अधिक दूरी तय कर जिला मुख्यालय आना पड़ता है. एनएच -327 ई पर अवस्थित कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बलिया पंचायत के शीतलनगर झील को मिथिला हाट के तर्ज पर सुरजापुरी हाट पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने की मांग की गई है. कोचाधामन प्रखंड के डे मार्केट से कद्दूभिटा भाया पौआखाली एवं जियापोखर पथ निर्माण विभाग की सड़क संकीर्ण होने के कारण आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ये सड़क नेपाल सीमा से प्रारम्भ होकर दिघलबैंक, ठाकुरगंज, बहादुरगंज एवं कोचाधामन प्रखंड के एक बड़ी आबादी को जिला मुख्यालय किशनगंज से जोड़ता है. किशनगंज -ठाकुरगंज पथ निर्माण सड़क में तैयबपुर के निकट महानन्दा नदी में पुल के संकीर्ण होने के कारण रोजाना लोगों को जाम की समस्या झेलना पड़ता है. ठाकुरगंज के निकट बाई पास नहीं होने के कारण लोगों को ठाकुरगंज नगर में रोजाना जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कैरी बीरपुर एवं मध्य विद्यालय मोहनमारी को हाई स्कूल में अपग्रेड करने हेतु मांग पत्र सौंपा है. शिक्षा विभाग के संकल्प संख्या 503 के अनुसार भूगोलिक दृष्टिकोण से एक पंचायत में एक से अधिक अपग्रेड हाई स्कूल बनाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त मटियारी घाट पर कनकई नदी में पुल निर्माण की मांग की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान किशनगंज जिले को बड़ा सौगात दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है