कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयार को ले जदयू ने की बैठक
जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में आगामी एक दिसंबर को होने वाले जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक हुई.
किशनगंज. शहर के इंसान स्कूल रोड स्थित जदयू कार्यालय में जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में आगामी एक दिसंबर को होने वाले जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक हुई. जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उर्जा मंत्री उर्जा विजेन्द्र प्रसाद यादव, बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, सांसद आलोक कुमार सुमन, सांसद दिलेश्वर कामत, पूर्व मंत्री लक्षमेशवर राय, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, पूर्व सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा शामिल होंगे. कार्यक्रम में बूथ स्तर, पंचायत स्तरीय, प्रखंड स्तरीय,जिला स्तरीय एवं प्रदेश स्तर के लगभग पांच हज़ार पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पार्टी को आगामी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी को तैयार करना है. बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारियों की समीक्षा की और पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी. जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि किशनगंज जिले का जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन एतिहासिक होगा. इस अवसर सभी पार्टी पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल मदरसा अंजुमन इस्लामिया का जायज़ा लिया. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री नौशाद आलम, प्रमंडलीय प्रभारी सह जदयू प्रदेश महासचिव इरशाद अली आजाद, जदयू प्रदेश महासचिव सह कार्यक्रम प्रभारी इंजिनियर शुभा नन्द मुकेश, पवन मिश्रा, रमेश सिंह, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव शोयेब आलम, एहतेशाम अंजुम, रियाज अहमद, नजीब मोहम्मद, इंजिनियर मसूद आलम, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जानकी सिन्हा, कमाल अंजुम, बलराम दास, डॉ आमिर मिन्हाज,डॉ नूर आलम सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है