नीतीश सरकार सांप्रदायिक सदभाव व विकास के रास्ते पर कर रही कार्य : विजेंद्र

शहर के सुभाषपल्ली स्थित मदरसा अंजुमन इस्लामिया परिसर में जदयू का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:59 PM
an image

किशनगंज. शहर के सुभाषपल्ली स्थित मदरसा अंजुमन इस्लामिया परिसर में जदयू का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में बोलते हुए बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने नीतीश कुमार सरकार की उपलब्धियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की. उन्होंने लोगों को 1989 में हुए भागलपुर दंगे की याद दिलाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के 2005 में सत्ता में आते ही उन्होंने भागलपुर दंगे की फिर से जांच करवाई और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा. साथ ही दंगा पीड़ितों को पेंशन एवं दंगा पीड़ितों को हुए नुकसान की भरपाई की. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 2006 में पंचायती राज में महिला आरक्षण के बिल का विरोध सबों ने किया लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला आरक्षण लागू करवाया. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में हवाई अड्डा का निर्माण होने से हज करने वालों को जाने में सुविधा होगी. बिहार के अगल बगल के राज्यों की सुलझा बिहार में सबसे सस्ती बिजली बिहार में मिलती है. जदयू राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने सीएम नीतीश कुमार के द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लिए किए गए कार्यों की विस्तृत चर्चा की और कहा कि नीतीश कुमार वोट की चिंता नहीं करते हैं बल्कि वोटर्स की चिंता करते हैं. पूर्व महिला प्रदेश अध्यक्षा श्वेता विश्वास ने नीतीश कुमार के द्वारा महिलाओं के लिए किए गए कार्यों की विस्तारसे चर्चा की. सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है. पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जाति के लोगों के लिए विकास का कार्य किए है. किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने नीतीश कुमार द्वारा किशनगंज जिले के विकास के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला. जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया. सर्वप्रथम अतिथियों का बुके देकर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया और माला पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शामिल नेता कार्यक्रम में उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, जदयू संसदीय दल के नेता सह सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत, पूर्व मंत्री लक्षमेशवर राय, जदयू राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, बेनीपुर विधायक चौधरी, पूर्व मंत्री नौशाद आलम साहब, पूर्व महिला प्रदेश अध्यक्षा श्वेता विश्वास, जदयू प्रमंडलीय प्रभारी इरशाद अली आजाद, विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा, रमेश सिंह, सफाउर रहमान,पूर्व मंत्री नौशाद आलम एहतेशाम अंजुम, फिरोज आलम, जमील अख्तर, सत्येन्द्र यादव, जानकी सिन्हा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आमिर मिन्हाज, कमाल अंजुम सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version