जीविका दीदियों ने राजद विधायक को सौंपा दस सूत्री मांग पत्र
मानदेय भुगतान प्रणाली से नाराज जीविका कैडरों ने बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के आह्वान पर शुक्रवार को अपनी 10 -सूत्री मांगों के समर्थन में क्षेत्रीय राजद विधायक अंजार नईमी को ज्ञापन सौंपा.
बहादुरगंज. सरकार की मानदेय भुगतान प्रणाली से नाराज जीविका कैडरों ने बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के आह्वान पर शुक्रवार को अपनी 10 -सूत्री मांगों के समर्थन में क्षेत्रीय राजद विधायक अंजार नईमी को ज्ञापन सौंपा एवं इस मामले में सरकार के समक्ष यथोचित पहल करने की मांग की. मौके पर जीविका कैडर संघ ने विधायक के निवास पर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. मांग पत्र सौंपने के बाद संघ ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के बैनर तले पूरे बिहार में कैडरों ने कार्य का स्थगन कर रखा है. कैडरो की 10 सूत्री मांगों में सभी कैडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र देने, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक, मानदेय का भुगतान बैंक खाते से, सम्मानजनक मानदेय, क्षेत्र भ्रमण के लिए यात्रा भत्ता की व्यवस्था , काम से हटाने की धमकी पर रोक, पदोन्नति की व्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा का लाभ, महिलाओं को अतिरिक्त अवकाश, मेडिक्लेम सहित पांच लाख का डेथ क्लेम की व्यवस्था जैसी बातें शामिल है. इस बीच जीविका कैडरों ने चेतावनी दी है कि राज्य सरकार समय रहते ही जीविका कैडरों की समस्याओं के समाधान के लिए पहल नहीं करती है तो संघ अब उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगा. इस दौरान संघ के प्रखंड अध्यक्ष जैन कुमार, कोषाध्यक्ष हरेंद्र कुमार , उपाध्यक्ष बीरबल कुमार, सचिव मोहम्मद रिजवान, रिंकी कुमारी, फिरोज आलम, मोहसिन आलम, पिंकी कुमारी, नयन गोपाल सहित दर्जनों जीविका कैडर उपस्थित थे. ——————— जिला शतरंज संघ के वार्षिक सामान्य सभा की बैठक आज प्रतिनिधि, किशनगंज आज शनिवार के दिन संध्या 5:30 बजे समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी किशनगंज श्री विशाल राज की अध्यक्षता में जिला शतरंज संघ के वार्षिक सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई है. इस आशय की जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में विगत वर्ष के लेखा-जोखा को सम्पुष्ट कराने हेतु सभा में प्रस्तुत किया जाएगा. वर्ष भर संघ द्वारा कराये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही पुरानी कार्यकारिणी समिति को भंग कर नई सक्षम कार्यकारिणी समिति का गठन किया जाएगा और भविष्य की कार्य योजनाओं पर निर्णय लिया जाएगा. ——————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है