एलआरपी चौक से झांसी रानी चौक पर अब जाम से लोगों को मिलेगी मुक्ति, नप ट्रैफिक मैंनेजमेंट पर कर रहा कार्य
बहादुरगंज नप क्षेत्र अंतर्गत शहर के मुख्य मार्ग एलआरपी चौक से झांसी की रानी चौक एवं कॉलेज रोड के बीच अब जल्द ही जाम से मुक्ति मिल सकती है.
बहादुरगंज. बहादुरगंज नप क्षेत्र अंतर्गत शहर के मुख्य मार्ग एलआरपी चौक से झांसी की रानी चौक एवं कॉलेज रोड के बीच अब जल्द ही जाम से मुक्ति मिल सकती है. बीते दिनों अनुश्रवण समिति की बैठक के दौरान जिला प्रशासन से मिले निर्देश के आलोक में नप प्रशासन बहादुरगंज ने ट्रैफिक मैनेजमेंट के तहत इसकी तैयारी शुरू दी है. आये दिन शहर में लगने वाले जाम से निजात को लेकर इस नये ट्रैफिक मैनेजमेंट में भारी वाहनों के लिए अलग से परिवर्तित मार्ग तय किया जा रहा है. शहर में नो एंट्री के साथ इस परिवर्तित मार्ग में टेढ़ागाछ जाने के लिए एल आर पी चौक से महादेवदिघी चौक होते हुए बीरपुर चौक एवम कॉलेज चौक होकर आगे का मार्ग तय किया गया है. जबकि दिघलबैंक जाने हेतु एल आर पी चौक से हाइवे पर स्थित फसादी चौक – बागी पथ होते हुए रूटों का परिवर्तन किया जा सका है. बहादुरगंज नप अध्यक्षा प्रतिनिधि वशीकुर रहमान ने परिवर्तित रूटों की जानकारी देते हुए बताया कि जाम जैसी गंभीर समस्याओं से निजात को लेकर ही नप प्रशासन ने भारी वाहनों को मुख्य मार्ग की जगह परिवर्तित मार्ग पर चलाने संबंधी निर्देश को हरी झंडी दे रखी है. ट्रैफिक मैनेजमेंट में नियमों के शत – प्रतिशत पालन की तैयारी जारी है. परिवर्तित मार्ग के बाबत ट्रैफिक मैनेजमेंट से संबंधित प्रशासनिक निर्देश व अनुमोदन की कॉपी यहाँ के पुलिस – प्रशासन को भी भेज दी गयी है. उधर , शहर में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री एवं फिर ट्रैफिक मैनेजमेंट में परिवर्तित मार्ग के अनुमोदन का शहर वासियों ने स्वागत किया है एवम उम्मीद जताया है कि भारी वाहनों के परिवर्तित मार्ग होकर गुजरने से आम राहगीरों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है