जिप सदस्य निरंजन रोगी कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत
जिला परिषद अध्यक्ष रूकिया बेगम ने पत्र जारी करते हुए किशनगंज सदर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के सदस्य के रूप में जिला पार्षद निरंजन राय को मनोनीत किया है.
पोठिया(किशनगंज). जिला परिषद अध्यक्ष रूकिया बेगम ने पत्र जारी करते हुए किशनगंज सदर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के सदस्य के रूप में जिला पार्षद निरंजन राय को मनोनीत किया.पोठिया प्रखंड के जिला पार्षद निरंजन राय को किशनगंज रोगी कल्याण समिति के सदस्य बनाए जाने पर प्रखंड सहित जिला वासियों ने जिला परिषद अध्यक्ष रूकिया बेगम का आभार प्रकट करते हुए जिला पार्षद निरंजन राय को बधाई दी. किशनगंज अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अजित कुमार ने कहा कि निरंजन राय एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता हैं,उन्हें रोगी कल्याण समिति के सदस्य बनाए जाने से जिले के रोगियों का कल्याण होगा,साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष निरंजन राय को समिति के सदस्य बनाये जाने के कारण जिला परिषद अध्यक्ष रूकिया बेगम का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं तथा जिला पार्षद निरंजन राय को बेहतर कार्य के लिए शुभ कामनाएं देता हूं. इधर निरंजन राय को जिला व प्रखंड के नेताओं सहित बुद्धिजीवियों ने बधाई दी है. इनमें मुखिया नरेन सिंह, अधिवक्ता श्याम ठाकुर, अधिवक्ता केशव यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयंत सिंह, मुखिया अशोक राम, मनोज सिंह,सपन सिंह, विमल सिंग, रुहूल अमीन,बबलू चौधरी,शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है