जोगबनी सिलीगुड़ी इंटर सिटी एक्सप्रेस 3 माह के लिए रद्द , ठाकुरगज के लोगों में रोष

जोगबनी सिलीगुड़ी इंटर सिटी एक्सप्रेस 3 माह के लिए रद्द , ठाकुरगज के लोगों में रोष

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 12:01 AM

ठाकुरगंज जोगबनी से सिलीगुड़ी के बीच चलने वाली जोगबनी सिलीगुड़ी 15723/15724 इंटरसिटी एक्सप्रेस एक बार फिर रेलवे अधिकारियों के निशाने पर है. इस बार इस ट्रेन को लगातार तीन महीने के लिए रद्द कर दिया गया है. रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस बार इस ट्रेन को कटिहार मुकरिया रेल खंड में टीआरएस कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण निरस्त किया गया है. बताते चले कि यह ट्रेन एक मात्र ट्रेन है जो रद्द की गयी है. अब सवाल उठता है की इस रेल खंड पर 50 ट्रेने प्रतिदिन दौड़ती है, ऐसे में केवल टीआरएस कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक के नाम पर केवल एक ही ट्रेन को रद्द क्यों किया गया. बताते चले पिछले दिनों जारी आदेश एक अनुसार 15723/15724 एक्सप्रेस ट्रेन को 01 अगस्त से 31 अक्तूबर तक लगातार तीन महीने के लिए रद्द कर दी गई है. रेलवे के इस निर्णय को लेकर रेल यात्रियों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है. इस बाबत ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के संयोजक सह ठाकुरगंज मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने कहा कि ऐसा लगता है कि सोची समझी साजिश के तहत इस ट्रेन को बार-बार रद्द किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शाम के वक्त कटिहार और पूर्णिया जाने के लिए ठाकुरगंज के लोगों को इस ट्रेन से बड़ी मदद मिलती थी, लेकिन लगातार तीन महीने के लिए इसे रद्द किया जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version