Loading election data...

जोकीहाट के मुर्शीद आलम ने ग्रहण की एआईएमआईएम की सदस्यता

अररिया के कद्दावर नेता और जोकिहाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड चुके मुर्शीद आलम को किशनगंज के सिंघिया स्थित पार्टी कार्यालय में एमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल इमान ने उन्हें सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता दिलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:12 PM

2025 विधान चुनाव की तैयारी में जुटी एआईएमआईएम किशनगंज.एआईएमआईएम पार्टी 2025 में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. एआईएमआईएम पार्टी सीमांचल इलाके में अपनी खोयी हुई जमीन पुनः तलाशने में लग गयी है जिससे सीमांचल इलाके में महागठबंधन की परेशानी बढ़ सकती है. इसी कड़ी में अररिया के कद्दावर नेता और जोकिहाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड चुके मुर्शीद आलम को किशनगंज के सिंघिया स्थित पार्टी कार्यालय में एमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल इमान ने उन्हें सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता दिलायी. दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में अररिया के जोकीहाट विधानसभा सीट से मुर्शिद आलम को एआईएमआईएम पार्टी का टिकट मिलते मिलते रह गया था. इसके बाद वे बागी हो गये थे. प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा राजद, कांग्रेस और जदयू के कई नेता उनके संपर्क में है वक्त आने पर राज पर से पर्दा हटाया जायेगा क्योंकि राज खोलने से दुश्मन बेहोश हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि यकीनन ये झांकी है ओर पूरा खेल अभी बाकी है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के दिसंबर माह में होनेवाले बिहार यात्रा पर अख्तरुल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी सीमांचल का यात्रा नहीं करके. उस यात्रा पर जो खर्च आयेगा. उसी पैसे से सीमांचल के गरीब लोगों के लिए एक अस्पताल खुलवा दें, गरीब बच्चों के लिए स्कूल और पुल बनवा दीजिये ये बड़ा उपकार होगा आपका. वहीं पार्टी में शामिल होने के बाद मुर्शिद आलम ने कहा कि वह गलतफहमी का शिकार हो गए थे और वह पार्टी की सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी की और से जो जिम्मेदारी दी जायेगी, उसका निर्वहन करेंगे. इस दौरान पार्टी प्रवक्ता आदिल हसन, जिलाध्यक्ष रहिमुद्दिन उर्फ हैबर बाबा, प्रदेश कोषाध्यक्ष इसहाक आलम, इश्तियाक अहमद, नसीम अख्तर सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version