चेहल्लूम पर निकाला गया जूृलुस, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतेजाम

चेहल्लुम का पर्व सोमवार को ताजिया जुलूस और अखाड़े के साथ ही संपन्न हो गया है. इनसे पहले नौजवान मुहर्रम कमेटी के द्वारा नगर में इमामबाड़ा चौक से ताजिया जुलूस निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 8:14 PM
an image

पौआखाली. चेहल्लुम का पर्व सोमवार को ताजिया जुलूस और अखाड़े के साथ ही संपन्न हो गया है. इनसे पहले नौजवान मुहर्रम कमेटी के द्वारा नगर में इमामबाड़ा चौक से ताजिया जुलूस निकाला गया.ताजिया जुलूस लक्ष्मी चौक से होते हुए नगर के तय मार्गों से गुजरते हुए नानकार ईदगाह में आकर समाप्त हो गया.जुलूस के दौरान या अली या हुसैन के धार्मिक नारे गूंज रहे थें.वहीं युवाओं के द्वारा लाठी खेल सहित अन्य कई प्रकार के हैरतअंगेज खेल करतब का प्रदर्शन भी किया गया जिसे देखने के लिए नगर के विभिन्न मार्गों पर लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुटी थी. नानकार ईदगाह में मेले जैसा नजारा था खासकर महिला और बच्चों की काफी भीड़ जुटी थी. चेहल्लुम में विधि व्यवस्था को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति में लाठी पार्टी से लेकर सशस्त्रबल के जवान मौजूद थे. इसके अलावे तीन थाना क्रमशः पौआखाली, जियापोखर और सुखानी के थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, विकास कुमार और धरमपाल भी मुस्तैद थे.जुलूस अखाड़े के दौरान नगर पंचायत के मुख्य एवं उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, अबूनसर आलम, पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा, वार्ड पार्षद नफीस आलम, पार्षद प्रतिनिधि असलम आजाद उर्फ बबलू, हाफिज साजिद, दिलीप दास सहित कामरान, शहंशाह, सुधीर यादव, सद्दाम, शौकत, मुर्तजा, सोनू आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version