दिघलबैंक. कलश स्थापना व भव्य शोभायात्रा के साथ ही शारदीय नवरात्रा आज से शुरू हो गया.पूरे प्रखंड में दुर्गा पूजा की धूम मची है. गुरुवार सुबह दिघलबैंक दुर्गा मंदिर से कलश यात्रा निकाली गयी.जिसमें नेपाल से पंडित गोपाल झा, स्थानीय पंडित सरोज झा, गौरी साह सहित सैकड़ो श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे ढोल नगाड़ों के साथ,मां दुर्गे की जयकारा लगाते हुए शोभा यात्रा के साथ चल रहे थे.पूरा वातावण भक्तिमय हो गया.नवरात्रि का मतलब है नौ रातें, इस दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है