काली मंदिर चाहरदीवारी निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ
काली मंदिर चाहरदीवारी निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ
दिघलबैंक
पौराणिक व ऐतिहासिक दिघलबैंक काली मंदिर का शनिवार को स्थानीय लोगों के सहयोग से चार दिवारी व भव्य गेट निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर काली मंदिर न्यास समिति के सचिव सह दिघलबैंक मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, स्थानीय समाजसेवी विनोद चौधरी, बलराम साह उर्फ (गिल), निर्मल कुमार,जलेबी शाह मंदिर पुजारी सुंदर साह द्वारा संयुक्त रूप से ईटा की जुड़ाई कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. काली मंदिर न्यास समिति के सचिव गणेश कुमार सिंह ने बताया कि पौराणिक काली मंदिर होने के वजह से मंदिर का चाहरदीवारी काफी छोटा व कमजोर हो चुका था. जिस कारण मंदिर में आवारा जानवरों का आवागमन बढ़ गया था. वही मंदिर की सुरक्षा को लेकर के भी चार दिवारी का होना बहुत आवश्यक था. स्थानीय बाजार वासियों ने आपसी सहयोग से चाहरदीवारी व मंदिर का भव्य गेट कार्य का प्रारंभ किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है