माता के जयकारे से गूंजा बूढ़ी काली मंदिर

श्रद्धालुओं ने गुरुवार की मध्य रात्रि मां काली की पूजा अराधना की. विभिन्न मंदिरों में मां काली की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी थी. जहां पूरी रात भक्तों का तांता लगा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 9:03 PM

किशनगंज.श्रद्धालुओं ने गुरुवार की मध्य रात्रि मां काली की पूजा अराधना की. विभिन्न मंदिरों में मां काली की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी थी. जहां पूरी रात भक्तों का तांता लगा रहा. पूरे विधि विधान के साथ मां काली की आराधना लोगों ने की और मनोवांछित फल का वरदान मांगा. शहर हो गया गांव पूरे जिले में धूमधाम से मां काली की पूजा की गयी. इस अवसर पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया था. बूढ़ी काली मंदिर, गंगा बाबू चौक स्थित काली मंदिर, रूईधासा कस्टम चौक, बड़ी काली मंदिर, रूईधासा काली मंदिर दक्षिण, डुमरिया काली मंदिर, रौलबाग काली मंदिर, डे मार्केट, शीतला मंदिर, डेमार्केट, हलीम चौक व स्थित काली मंदिर, कालू चौक स्थित काली मंदिर, ओदरा घाट काली मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी.

इकरचल्ला काली मंदिर

जिला मुख्यालय से सटे पांज़ीपाड़ा के इकरचल्ला काली मंदिर में आस्था का बड़ा केंद्र है. काली पूजा को लेकर लाखों की संख्या में भक्तों में माँ के दर्शन कर पूजा अर्चना की. वहीं इस अवसर पर महाप्रसाद का भी वितरण किया गया.

ओद्रा काली बाड़ी में मां के दर्शन को श्रद्धालुओं को लगा तांता

प्रतिनिधि, बेलवा.

किशनगंज प्रखंड के बेलवा में मस्थित ओद्रा काली मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार दीपावली के दूसरे दिन ओद्रा में स्थित मां काली की पूजा की जाती है. प्राचीन काली मंदिर में मां काली की पूजा करने को श्रद्धालु दूर-दूर से इ पहुंचे. दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही. मंदिर के बाहर मेले जैसा माहौल था. ओद्रा काली मंदिर वर्षों से लोगों का आस्था का केंद्र रहा है. मंदिर में भक्तों के लिए प्रसाद के रूप में खिचड़ी की व्यवस्था की गई थी. मंदिर के आसपास के सुंदर स्थान एवं स्वच्छ वातावरण लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version