कलीमउद्दीन बने लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव

वरीय लोजपा सह पूर्व नप उपाध्यक्ष मो कलीमुद्दीन को लोजपा (रामविलास) का प्रदेश महासचिव मनोनीत किए जाने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:32 PM

किशनगंज. शहर के हलीम चौक स्थित कार्यालय में वरीय लोजपा सह पूर्व नप उपाध्यक्ष मो कलीमुद्दीन को लोजपा (रामविलास) का प्रदेश महासचिव मनोनीत किए जाने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में एनडीए के घटक दलो के लोजपा जिलाध्यक्ष हबिबुर रहमान, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. मालूम हो कि वरीय लोजपा नेता मो कलीमुद्दीन को लोक जनशक्ति (रामविलास) का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है. प्रदेश सचिव मनोनीत किए जाने के बाद मंगलवार को शहर के हलीम चौक लोजपा कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां नवमनोनीत प्रदेश महासचिव मो कलीमुद्दीन का पार्टी के नेताओं ने फूल माला पहना कर स्वागत किया. इस मौके पर नवमनोनीत प्रदेश महासचिव मो कलीमुद्दीन ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बिहार फस्ट बिहारी फस्ट के विजन व मिशन को पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस भरोसे के साथ जिम्मेदारी दी है उसके निर्वाहन की पूरी कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों 2025 में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी और जिला की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी. सम्मान समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, लोजपा जिलाध्यक्ष हबिबुररहमान, मो नजारे, सुजय कुमार ,बबल राव कुलकर्णी, डेविड गोस्वामी, सोहन पासवान, दीपक साहा, रीता चौहान, बसंत पोद्दार , रामकुमार राय, हर्ष, राजेश पोद्दार, इरशाद, अरविंद,सुजीत, वीरेंद्र तिवारी, मंजू देवी, मुर्तुजा, गीता देवी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version