ठंड का सितम जारी, सर्द हवाओं से बढ़ी कनकनी

शीतलहर का कहर जारी है. बुधवार को अहले सुबह घना कोहरा व पछुआ हवा के कारण आम जनमानस की परेशानी बढ़ गयी हैं. शीतलहर और कड़ाके की खंड के बीच आम लोगों की दिनचर्या पूरी तरह ठप पड़ गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:09 PM

ठाकुरगंज. प्रखंड क्षेत्र में शीतलहर का कहर जारी है. बुधवार को अहले सुबह घना कोहरा व पछुआ हवा के कारण आम जनमानस की परेशानी बढ़ गयी हैं. शीतलहर और कड़ाके की खंड के बीच आम लोगों की दिनचर्या पूरी तरह ठप पड़ गई है. बुधवार को दिनभर सूर्य के दर्शन लोगो को नहीं हुए. दिन के नौ बजे तक कोहरे का कहर जारी रहा. जिस कारण ठंड व कनकनी काफी बढ़ गयी है. ठंड के कारण बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. बढ़ती ठंड के कारण रिक्शा, ठेला, चालक खेतों में पटवन करने वाले, कुदाल चलाने वाले मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है. ठंड की वजह से काम पर निकलना जटिल हो गया है. लोग ठंड से जंग लड़ने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. दिन भर गर्म कपड़ों से तन को ढके रखते हैं. कनकनी के कारण मवेशी पलकों के सामने जहां चारा का संकट उत्पन्न हो गया है. स्थानीय अस्पतालों व निजी चिकित्सकों के यहां सर्दी, खांसी के रोगियों में इजाफा देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों ने ठंड के मद्देनजर चौक- चौराहों पर अलाव जलाने व निर्धन परिवारों के बीच कंबल वितरण की मांग की है. दरअसल, हिमालय की तराई और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर इलाके में देखने को मिल रहा है. इसके कारण बर्फीली पछुआ हवा लोगों के आम जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रही है. इसका असर शीतलहरी के रूप में देखा जा रहा है. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रिकॉर्ड किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version