कंगारू मदर केयर कमजोर नवजातों के लिए संजीवनी
कंगारू मदर केयर कमजोर नवजातों के लिए संजीवनी
किशनगंज. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कंगारू मदर केयर अल्पवजनी नवजात की मृत्यु को रोकने का एक सबसे कारगर तरीका है. कंगारू मदर केयर में स्किन टू स्किन कांटेक्ट के साथ सिर्फ स्तनपान अल्पवजनी नवजात के लिए संजीवनी का काम करता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार कंगारू मदर केयर अल्प वजनी नवजात की मृत्यु रोकने में 40 प्रतिशत तक कारगर साबित होता है. सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि डबल्यूएचओ के अनुसार, जन्म के समय 2 किलोग्राम या उससे कम वजन वाले नवजात शिशुओं को निरंतर रूप से कंगारू मदर केयर प्रदान किया जाना चाहिए. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल में ही प्रतिवर्ष सबसे अधिक अपरिपक्व जन्म( 37 सप्ताह से पूर्व शिशु जन्म) वाले 10 देशों की सूची जारी की है. जिसमें भारत 35.19 लाख संख्या के साथ सूची में सबसे ऊपर है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि सभी जन्मों में से 10 से 15 प्रतिशत जन्म अपरिपक्व होते हैं. अपरिपक्व या समय से पूर्व जन्में बच्चों में जटिलताओं से बचाव के लिए कंगारू मदर केयर बेहद कारगर साबित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है