16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्रत, त्योहारों का मास है कार्तिक, अभी से तैयारी में जुटे हैं लोग

12 नवंबर को देव उठनी एकादशी (तुलसी विवाह) है.इसके बाद से सभी मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएंगे.

प्रतिनिधि, किशनगंजकार्तिक में हिंदुओं के कई प्रमुख व्रत-त्योहार होते हैं और कार्तिक को भगवान विष्णु का प्रिय महीना भी बताया गया है, जो 18 अक्तूबर से आरंभ होकर 15 नवंबर की पूर्णिमा तक है. इस महीने के 29 दिनों में छोटे-बड़े 18 पर्व-त्योहार हैं. धनतेरस, दीपावली, महापर्व छठ जैसे सभी प्रमुख व्रत-त्योहार कार्तिक में ही हैं. 12 नवंबर को देव उठनी एकादशी (तुलसी विवाह) है. इसके बाद से सभी मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएंगे. कार्तिक में होने वाली धन वर्षा का बाजार को भी इंतजार है. रविवार को करवा चौथ का व्रत मनाया गया वहीं तीन दिनों के दीपोत्सव त्योहार में 29 को धनतेरस है और 30 तारीख को छोटी दिवाली मनाई जाएगी. इसके अगले दिन 31 को दीपावली (लक्ष्मी-कुबेर पूजा) है. एक नवंबर को स्नान-दान की अमावस्या है. दो नवंबर को अन्नकूट व गोवर्धन पूजा तथा भैया दूज एवं दवात पूजा तीन नवंबर को है. यानी 28 अक्तूबर से 03 नवंबर तक तथा 05 नवंबर से 10 नवंबर तक लगातार त्योहार ही त्योहार है. पांच नवंबर से चार दिवसीय लोक उपासना का महापर्व छठ जो नहाय-खाय के साथ प्रारंभ होगा. उगते सूर्य को अर्घ्य आठ नवंबर को दिया जाएगा. इसके दूसरे दिन गोपाष्टमी व्रत है.

कार्तिक में किस तारीख को कौन से व्रत-त्योहार?

20 अक्तूबर, रविवार- करवा चौथ व गणेश चतुर्थी व्रत24 अक्तूबर, गुरुवार- अहोई अष्टमी28 अक्तूबर, सोमवार- रम्भा एकादशी29 अक्तूबर, मंगलवार – धनतेरस30 अक्तूबर, बुधवार- मास शिवरात्रि, छोटी दीपावली, नरक चतुर्दशी31 अक्तूबर, गुरुवार- लक्ष्मी-कुबेर पूजा, दीपावली01 नवंबर, शुक्रवार- स्नान-दान व श्राद्ध की अमावस्या02 नवंबर, शनिवार- अन्नकूट, गोवर्धन पूजा03 नवंबर, रविवार – भैया दूज, चित्रगुप्त पूजा, काशी में गोवर्धन पूजा05 नवंबर, मंगलवार- वरद चतुर्थी व श्री सूर्य षष्ठी व्रत आरंभ06 नवंबर, बुधवार- श्री सूर्य षष्ठी व्रत का खरना07 नवंबर, गुरुवार- छठ पूजा का पहला अर्घ्य (सायं)08 नवंबर, शुक्रवार- छठ पूजा का दूसरा अर्घ्य (प्रातः)

09 नवंबर, शनिवार – गोपाष्टमी पूजा10 नवंबर, रविवार- अक्षय (आंवला) नवमी12 नवंबर, मंगलवार- प्रबोधिनी एकादशी, तुलसी विवाह14 नवंबर, गुरुवार- बैकुंठ चतुर्दशी व्रत15 नवंबर, शुक्रवार- कार्तिक पूर्णिमा स्नान, गुरुनानक जयंती, देव दीपावली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें