करवाचौथ का पर्व आज़, महिलाओं ने जमकर की खरीददारी

करवा चौथ पर्व महिलाओं के सुहाग का प्रतीक माना गया है. इस पर्व को लेकर महिलाओं में बेहद उत्साह व उमंग का माहौल है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 8:10 PM

किशनगंज.करवा चौथ पर्व महिलाओं के सुहाग का प्रतीक माना गया है. इस पर्व को लेकर महिलाओं में बेहद उत्साह व उमंग का माहौल है. इस वर्ष यह पर्व रविवार को मनाया जा रहा है. इस व्रत को लेकर श्रृंगार सामग्री की खरीददारी के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाएं जहां सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर रंगबिरंगी चूड़ियां, कड़े व अन्य सुहाग का सामान खरीद रही थी, वहीं उनके द्वारा अपनी मनपसंद की साड़ियां, ज्वैलरी आदि की भी खरीददारी की गयी.. ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे खिल गए. किशनगंज शहर के गुदरी बाजार, नेमचंद रोड, डे मार्केट, पश्चिम पाली, खगड़ा में श्रृंगार सामग्री व इस व्रत से जुड़े सामानों की दुकानें सजीं थी. इसके अलावा किराना, मिष्ठान, फल, ड्राइफ्रूट आदि दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version