काव्या एकादश खारुदह टीम ने शानू एकादश ठाकुरगंज क़ो किया पराजित

जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी के छठे मैच मे काव्या एकादश खारूदह की टीम ने शानू एकादश ठाकुरगंज को हरा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 8:32 PM

मैन ऑफ़ द मैच बने शाहनवाज़ जुनैद ठाकुरगंज. जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी के छठे मैच मे काव्या एकादश खारूदह की टीम ने शानू एकादश ठाकुरगंज को हरा दिया. काव्या एकादश पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना और शानू एकादश क़ो बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. पहली पारी मे शानू एकादश 10.5 ओवर मे मात्र 50 रन पर ऑल आउट हो गई, इनके बल्लेबाज मनु ग्रेवाल 18 रन और बल्लु 15 रन ही बना पाये. काव्या एकादश क़ो बीस ओवर मे 51 रन का लक्ष्य मिला.काव्यां एकादश के गेंदबाज शाहनवाज़ जुनैद ने शानदार गेंदबाजी कर 6 विकेट लिए अभिषेक ने दो विकेट लिए. दूसरी पारी मे काव्या एकादश ने 4.3 ओवर मे एक विकेट खोकर 53 रन बनाकर जीत दर्ज की व इनके बल्लेबाज आदर्श ने 25 रन और आनंद ने 19 रन बनाये. शानू टीम के गेंदबाज डाकू ने एक विकेट लिए. काव्या एकादश खारुदह नौ विकेट से विजय हुई.मैन ऑफ़ द मैच शाहनवाज़ ज़ुनैद घोषित हुए जो शानदार गेन्दबाजी कर 6 विकेट लिए. इस मोके पर आयोजकगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version