गहरे छठ घाटों पर रखें विशेष रूप से निगरानी
डीएम-एसपी ने शहर के विभिन्न छठ घाटों पर तैयार का लिया जायजा, दिये आवश्यक निर्देश
किशनगंज. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बुधवार को डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार ने जिले के छठ घाटों का जायजा लिया. इस दौरान डीएम व एसपी ने देवघाट खगड़ा सहित कई छठ घाटों का मुआयना कर साफ सफाई और घाटों पर की जाने वाली व्यवस्था को देखा. मौके पर डीएम ने सभी छठ घाटों की साफ-सफाई सहित महिलाओं के लिए चेजिंग रूम बनवाने का निर्देश संंबंधित अधिकारियों को दिया. इसके अलावा अस्थाई शौचालय बनवाने व सभी घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने की बात कही. कहा कि छठ पूजा के दौरान गहरे छठ घाटों पर विशेष रूप से निगरानी किया जाना है. छठ घाटों की सफाई और घाटों में श्रद्धालुओं के आने जाने की व्यवस्था सहित सुरक्षा कारणों से कई बातों को लेकर जायजा लिया गया. डीएम विशाल राज ने कहा कि लगातार विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि छठ पूजा उत्साह के साथ मनाएं. हालांकि इस दौरान घाट पर एहतियात बरतें. मौके पर एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है