बालमंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल में किडस कार्निवाल का शुभारंभ
किडस कार्निवाल का उदघाटन बाल मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल के निदेशक सह पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन, उद्यमी राजकरण दफ्तरी व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.
किशनगंज.शहर के बालमंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल में किडस कार्निवाल का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया. किडस कार्निवाल का उदघाटन बाल मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल के निदेशक सह पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन, उद्यमी राजकरण दफ्तरी व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा मानव जीवन के लिए काफी अहम है. शैक्षणिक रूप से पिछड़े इस जिला में बालमंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल की स्थापना शिक्षा का दीप घर घर जलाने के उद्देश्य से की गयी थी. स्कूल का अपना गौरवशाली इतिहास है. वहीं किड कार्निवल में छोटे छोटे स्कूली बच्चों ने अपने मोहक प्रस्तुति से सब का दिल मोह लिया. इस अवसर पर अजय बैद्य, प्रिन्सिपल अंकिता जैन सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है