सावन पूर्णिमा पर आनंद मार्ग जागृति स्कूल में कीर्तन का हुआ आयोजन
श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर ठाकुरगंज नगर स्थित आनंद मार्ग जागृति स्कूल के प्रार्थना सभाकक्ष में बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन हुआ.
ठाकुरगंज. श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर ठाकुरगंज नगर स्थित आनंद मार्ग जागृति स्कूल के प्रार्थना सभाकक्ष में बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन हुआ. इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम संघ के ज़िला भुक्ति प्रधान सुमन भारती के नेतृत्व में आनंदमार्ग के संस्थापक व प्रवर्तक श्री श्री आनंदमूर्ति जी के तैलीय चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया. इसके बाद प्रभात संगीत, वाणिपाठ व गुरुपूजा आनंदमार्ग के विधि से की गई एवं इसके बाद अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र अखंड बाबा नाम केवलम संकीर्तन प्रारम्भ हुई. अखंड संकीर्तन के बाद अपने नियमानुसार आनंदमार्गियों ने साधना की. इस अवसर पर आनंद मार्ग प्रचारक संघ के जिला भुक्ति प्रधान सुमन भारती ने कहा कि आनंद मार्ग के प्रवर्तक भगवान श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने आज ही के दिन वर्ष 1939 में प्रथम दीक्षा श्रावणी पूर्णिमा की रात्रि में काशीमित्रा घाट पर दुर्दांत डकैत कालीचरण चट्टोपाध्याय को दी थी और इसी दिन एक नई सभ्यता की नींव रखी है. इसी दिन से विश्व को नई दिशा देने के लिए गुरुदेव श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने योग और तंत्र साधना मुक्ति आकांक्षा प्राप्त व्यक्ति को देने लगे. आज पूरे विश्व में लाखों – लाख आनंदमार्गी आत्म मोक्ष और जगत हित के काम में लगे हैं. इस अवसर पर अनेक साधक-साधिका अपने संकल्प को पुनः दोहराते हुए अपने जीवन रथ को आलोकमय करने में पूरी शक्ति के साथ लग जाते हैं. इस अवसर पर प्रकाश मंडल, कृष्ण प्रसाद सिंह, मंगला देवी, सरस्वती देवी, कमला देवी, सीता देवी आदि सहित अन्य आनन्दमार्गीगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है