किशनगंज-बहादुरगंज 24.849 किमी बनेगा फोरलेन हाइवे, केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

शहरों से सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे तक की यात्रा भी आसान हो जाएगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 8:25 PM
an image

किशनगंज केंद्र सरकार ने बिहार के किशनगंज जिले में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-27 और राष्ट्रीय राजमार्ग – 327 ई को जोड़ने के लिए किशनगंज- बहादुरगंज प्रखंड में 24.849 किलोमीटर लंबा 4-लेन हाईवे बनाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इस परियोजना की कुल लागत 1117.01 करोड़ रुपए है. यह नया हाईवे एक महत्वपूर्ण आर्थिक कॉरिडोर का हिस्सा होगा जो पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर को सीधे तौर पर जोड़ेगा. इससे न केवल दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि विभिन्न शहरों से सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे तक की यात्रा भी आसान हो जाएगी. इस परियोजना से क्षेत्र में यातायात की स्थिति में सुधार होगा और यात्रा का समय भी कम होगा. नए मार्ग से यात्रियों को सबसे कुशल और छोटा रास्ता मिलेगा, जिससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी. यह प्रोजेक्ट न केवल स्थानीय लोगों के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version