22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग की मौत पर हंगामा, गुस्साये परिजनों टायर जलाकर किशगनंज-बहादुरगंज सड़क किया था जाम

किशनगंज- बहादुरगंज मुख्य सड़क पर सिंघिया चौक पर नाबालिग की तालाब में डूबने से मौत मामले में न्याय की मांग को लेकर शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शव को रखकर जाम कर दिया था.

दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे आक्रोशित ग्रामीण व परिजन

एसडीपीओ के समझाने के बाद हटा सड़क जाम किशनगंज. किशनगंज- बहादुरगंज मुख्य सड़क पर सिंघिया चौक पर नाबालिग की तालाब में डूबने से मौत मामले में न्याय की मांग को लेकर शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शव को रखकर जाम कर दिया था. आक्रोशित लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. सूचना मिलने पर पहुंची किशनगंज पुलिस ने आक्रोशित लोगों आश्वस्त करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमा हटा दिया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.दरअसल बीते 17 अक्टूबर को सिंघिया निवासी आसिया पिता स्व फजलू की मौत कदम रसूल के पास पोखर में डूबने से मौत हो गयी थी. शव को पोखर से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया था. इसी मामले में परिजनों ने बच्ची की मौत को संदिग्ध बताते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है. शुक्रवार को परिजनों ने नाबालिग का शव का पोस्टमार्टम करने के बाद किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य सड़क पर रखकर दिया और सड़क पर टायर जलाकर घंटों सड़क जाम कर दिया.

प्रेमी ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया था

मृतिका की मौसी(खाला) अफसाना बेगम व अन्य परिजनों ने बताया कि हमें न्याय चाहिए. आसिया की मौत के पीछे के कारणों की जांच हो और आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने बताया कि उसी गांव के अशरफ नामक युवक से उसका कुछ माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी युवक ने आसिया को फोन कर बुलाया था. साथ ही युवक के एक दोस्त ने आसिया के साथ मारपीट की थी. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. थोड़ी देर बाद एसडीपीओ गौतम कुमार भी मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को समझाया बुझाकर जाम हटवाया.

क्या कहा एसडीपीओ

एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि घटना की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले में जो भी दोषी है, उनके विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सड़क जाम हटा लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें