Kishanganj: किशनगंज में बड़ा हादसा, चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

किशनगंज. किशनगंज के पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित अर्राबाड़ी गांव में बड़ा हदसा हुआ है. यहां तालाब में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. चारों बच्चे चालाब में नहाने के लिए गए थे.

By Ashish Jha | June 27, 2024 11:43 AM

Kishanganj: किशनगंज. किशनगंज के पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित अर्राबाड़ी गांव में तालाब में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. चारों बच्चे चालाब में नहाने के लिए गए थे और बारी बारी से डूब गए. इसमें तीन बच्चियां शामिल हैं और एक बच्चा है. एक साथ डूबने से सबकी मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से मृत बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला गया. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. सभी बच्चों का शव तालाब से बरामद कर लिया गया है. मृतक बच्चों की पहचान मो.अख्तर के 6 साल के बेटे मो.अयान, अनबारुल हक की सात साल की बेटी मीनाक्षी बेगम, कलुआ की बेची आरफीन और असेबुल की 11 साल की बेटी आसियाना खातून के रूप में हुई है.

सभी शव बरामद

सभी बच्चे मदरसा में पढ़ाई कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान नहाने के लिए सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में उतर गए. इसी दौरान वे सभी गहरे पानी में चले गए. बच्चों को जलस्तर का आभास नहीं हुआ और चारों की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से मृत बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने तालाब से सभी बच्चों का शव बाहर निकाल लिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. बच्चों के माता-पिता ने उनका पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.

Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां

घटना के बाद स्थानीय विधायक इजहारुल हुसैन मौके पर पहुंचे. सीओ से मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग की. सीओ मोहित राज ने बताया कि सरकारी नियमानुसार पोस्टमार्टम के बाद ही मुआवजे का प्रावधान है. हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है. यदि पोस्टमार्टम होता है तो अग्रिम कार्रवाई उनके स्तर से की जाएगी. अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने चार बच्चों की मौत की पुष्टि की है. बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version