तैयारी पूरी, किशनगंज जिला स्थापना दिवस समारोह आज

किशनगंज जिले का 35 वां स्थापना दिवस आज मनाया जायेगा. प्रशासनिक स्तर पर कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम मुख्यालय स्थित अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां सभी विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:14 PM

किशनगंज. किशनगंज जिले का 35 वां स्थापना दिवस आज मनाया जायेगा. प्रशासनिक स्तर पर कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम मुख्यालय स्थित अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां सभी विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे. कार्यक्रम स्थल पर सफेद और लाल रंग के कपड़ों से सजा विशाल गोलाकार पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. डीएम विशाल राज के निर्देशानुसार 14 जनवरी को जिला स्थापना दिवस और 15 जनवरी को खगड़ा मेला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. स्टेडियम के उत्तरी क्षेत्र में विकास मेले के लिए स्टॉल्स का निर्माण भी प्रगति पर है. कार्यक्रम की शुरुआत 14 जनवरी को स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी से होगी. इस अवसर पर सभी सरकारी प्रतिष्ठानों को नीली रोशनी से सजाया जाएगा. शहर की विशेष सफाई की जाएगी और सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी प्रतिष्ठानों तक को सजाया जाएगा. दो दिवसीय इस समारोह में राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे समारोह को भव्य स्वरूप दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version