Bihar News: किशनगंज में कारोबारी के बेटे से दिनदहाड़े लूट, दहशत फैलाने के लिए की गयी फायरिंग से एक जख्मी
Bihar News: बिहार के किशनगंज में कारोबारी के बेटे से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं दहशत फैलाने के लिए अपराधियों के द्वारा की गयी फायरिंग से एक व्यक्ति जख्मी हो गया है.
Bihar News: बिहार के किशनगंज में एक कारोबारी के बेटे से लूट की घटना दिनदहाड़े घटी है. कोचाधामन प्रखंड के सबसे बड़ी मंडी बिशनपुर में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं लूट के बाद दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की है. इस दौरान गोली एक व्यक्ति को जा लगी और आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना से कारोबारियों में दहशत है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कारोबारी के बेटे को बदमाशों ने लूटा
कोचाधामन प्रखंड के सबसे बड़ी मंडी बिशनपुर में अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी है. सर्राफा कारोबारी कैलाश अग्रवाल के पुत्र सन्नी अग्रवाल को अपराधियों ने रविवार को निशाना बनाया. घटना को अपराधियों ने उस समय अंजाम दिया जब सन्नी अपने घर से दुकान जा रहे थे. उसी दौरान बिशनपुर मंडी स्थित मस्जिद के सामने अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर उन्हें रोक लिया और उनके पास से पैसे व सोना -चांदी से भरा हुआ एक बैग छीन लिया. लूट के बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले.
दहशत के लिए की फायरिंग, एक व्यक्ति को लगी गोली
अपराधियों के द्वारा की गयी फायरिंग में एक व्यक्ति जख्मी हो गयी. जख्मी के पैर में गोली भी लगी हैं. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं इस घटना के बाद से मंडी के सर्राफा व्यापारियों सहित अन्य कारोबारियों में दहशत का माहौल है. मालूम हो कि एक दशक पूर्व बार- बार छिनताई, डकैती की घटना बिशनपुर मंडी में होने लगी थी. जिसके बाद व्यापारियों के मांग पर 2014 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिशनपुर के व्यापारियों को सुरक्षित रखने के लिए थाना खोलने का ऐलान किया था.
सीएम नीतीश ने खुलवाया था थाना, फिर एकबार फन उठाने लगे अपराधी
कारोबारियों की सुरक्षा को लेकर सीएम नीतीश के द्वारा घोषणा के कुछ दिनों के बाद ही बिशनपुर मंडी सहायक थाना खुल गया था और कुछ बाद सहायक थाना पूर्णरूपेण थाने में तब्दील हो गया था. वहीं अब बिशनपुर बाजार में थाना से मजह कुछ ही दूरी पर लूट की हुई घटना पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है. वहीं समाज के प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि लचर पुलिसिंग के कारण क्षेत्र में फिर एक बार अपराधी सर उठाने लगे हैं. आए दिन क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं घट रही है.