किशनगंज विधायक चार सड़कों का किया शिलान्यास

किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने बुधवार को पोठिया प्रखंड के भोटाथाना पंचायत अंतर्गत चार सड़कों के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 8:57 PM

पोठिया. किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने बुधवार को पोठिया प्रखंड के भोटाथाना पंचायत अंतर्गत चार सड़कों के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया.इस दौरान पंचायत के खानकी में एक सभा का आयोजन किया गया. विधायक इजहारुल हुसैन ने विधानसभा क्षेत्र के भोटाथाना पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना अवशेष अंतर्गत,झरुआडांगी एमएमएसजीवाय रोड से सरायकोटि होते हुए सालकी पीडब्ल्यूडी सड़क तक इस प्रकार ईलुआबाड़ी रोड से बूढ़ीगच्छ तक एवं पीडब्ल्यूडी सड़क से खेकी बस्ती से इलुआबाड़ी पथ तक तो वहीँ पिपलबाड़ी पीएमएमएसजीवाय सड़क से पहान टोला तक का शिलान्यास एक साथ किया. इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष इमाम अली चिन्टू,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अबसारूल हुसैन,मुखिया मरगूब आलम,कार्यकर्त्ता पूर्व प्रमुख सह बर्तमान पंचायत समिति सदस्य फ़जले अकरम के अलावे कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version