शराब माफिया की कुंडली तैयार करेगी किशनगंज पुलिस
शराब तस्करी मामले में जेल जा चुके है या जिनके खिलाफ शराब मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज है,पुलिस शराब के मामले में दर्ज कांडों के आरोपितों की कुंडली खंगालेगी.
किशनगंज.जिले में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद या उससे पूर्व शराब तस्करी मामले में जेल जा चुके है या जिनके खिलाफ शराब मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज है,पुलिस शराब के मामले में दर्ज कांडों के आरोपितों की कुंडली खंगालेगी. इस बीच कितने तस्कर पकड़े गए? वे कौन थे? अभी वे क्या कर रहे हैं और किन गाड़ियों से शराब तस्करी करते पकड़े गए. इनमें कितने आरोपितों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए. वे अब क्या कर रहे हैं? इसकी जानकारी की जा रही है. इनका पूरा डाटा तैयार होने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपी सागर कुमार के निर्देश पर वर्तमान में ऐसे लोग शराब के कारोबार में लिप्त तो नहीं है. इसकी पड़ताल की जाएगी. क्या ऐसे लोग कोई दूसरा कारोबार कर रहे है. पुलिस के आलाधिकारी इनकी वर्तमान गतिविधियों पर नजर रखेंगे. जरूरत पड़ने पर जांच भी की जा सकती है. एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया था जिसके बाद पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है