Kishanganj Road Accident: किशनगंज में तेज रफ्तार से आ रहे दो ट्रकों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई है. जिसमें एक चालक की मौके पर हीं मृत्यु हो गई है. यह घटना कोचाधामन थाना क्षेत्र के महादेवदीघी के समीप एनएच 327 पर मंगलवार सुबह की बताई जा रही है. मृत व्यक्ति झारखंड का रहने वाले है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोचाधामन थाना क्षेत्र के महादेवदीधी के पास एनएच 327 पर तेज रफ्तार से आ रहे दो ट्रक आपस में भिड़ गए. इस आमने सामने की टक्कर से दोनो ट्रकों की परखच्चे उड़ गए. ट्रक के जो भी पार्ट्स थे वो दूर दूर तक फेका गए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रकों की रफ्तार कितनी थी. हादसे में क्षतिग्रस्त हुए ट्रकों में एक गिट्टी से भरा हुआ था.
मृत चालक झारखंड का बताया जा रहा है
घटना की सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत चालक झारखंड का रहने वाला है. अभी चालक का नाम और एकदम सही एड्रेस का पता नहीं चल पाया है. साथ हीं पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर सड़क से साइड करवा दिया गया है. जिससे यातायात में रुकावट नहीं हो.
बता दें कि इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. कोचाधामन के थानाध्यक्ष राजा कुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है. बाकी अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
पीएम मोदी Russia-Ukraine War के बीच 23 को जाएंगे यूक्रेन