18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: दामाद ने ससुराल में ही की डकैती, पुलिस ने सहयोगी के साथ किया गिरफ्तार

अपराधियों ने बम फोड़कर एवं गोलीबारी कर लूटपाट करने की घटना को अंजाम दिया था. घटना के पीछे उनके दामाद एवं अन्य लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने का शक जाहिर किया था. घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ के गांव धरधरिया बस्ती अलीनगर में नकाबपोश अपराधियों ने बम फोड़कर एवं गोलीबारी कर लूटपाट करने की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तकनीकी अनुसंधान से भी इनकी घटना में संलिप्तता पायी गयी है.

अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी 

साथ ही घटना में इस्तेमाल किये गये वाहन बरामद कर लिया गया है. घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है. जल्द ही घटना में संलिप्त सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस संबंध में पीड़िता सितारा खातून के फर्द बयान के आधार पर पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या-42/22, सोमवार को दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपित फरुजुद्दीन एवं जुनैद आलम को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है.

दामाद द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने का शक

पुलिस अनुसंधान के क्रम में क्रम में पीड़िता ने इस घटना के पीछे उनके दामाद एवं अन्य लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने का शक जाहिर किया था. इसके बाद पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए पीड़िता के दामाद एवं एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया एवं उनसे पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी और उन्होंने बताया गया कि जिस घर में घटना हुई है उस घर के पीछे वाली जमीन पीड़िता की है.

Also Read: Bihar Metro Project: पटना सायंस कॉलेज देगा मेट्रो को जमीन, पीयू सिंडिकेट की बैठक में लिया गया फैसला
दामाद के साथ चल रहा था झंझट

पीड़िता के ऊपर करीब पांच लाख रूपये का कर्ज है. उस कर्ज को चुकाने के लिए वो अपने घर के पीछे की जमीन को बेचने की तैयारी कर रही थी. जबदामाद को पता चला कि वह अपनी जमीन बेच देगी तो इनके हिस्से में कुछ नहीं आयेगा. इसके बाद पीड़िता के दामाद के साथ पिछले 15 दिनों से झंझट चल रहा था व धमकियां दी जा रही थी. इस संबंध में थाना में मौखिक शिकायत की गयी थी . जन प्रतिनिधियों के द्वारा भी विवाद को समाप्त कराने का प्रयास किया गया था परंतु उनके दामाद ने नहीं माना. इसके बाद दामाद ने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस तरह की घटना अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें