ठंड से ठिठुरने लगा किशनगंज, घरों में दुबके लोग

जिले में पिछले दो दिनों से लगातार ठंड का प्रकोप जारी है. बुधवार को सुबह से ही शीत लहर चल रही थी जिससे आमजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 7:53 PM

किशनगंज.जिले में पिछले दो दिनों से लगातार ठंड का प्रकोप जारी है. बुधवार को सुबह से ही शीत लहर चल रही थी जिससे आमजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, विशेषकर स्कूली बच्चों को इस ठंड से ज्यादा परेशानी हो रही है. हालांकि प्रशासन द्वारा स्कूलों का समय साढ़े नौ बजे निर्धारित किया गया है. लेकिन इसके बावजूद अभी दोपहर होने तक भी सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और शीतलहर जारी है ऐसे में आमजन को अपने घरों में दुबक रहना पड़ता है. मजदूरों को भारी परेशानी इस ठंड की मार सबसे ज्यादा गरीब मजदूरों पर पड़ रही है. उन्हें इस ठंड में केवल अलाव का ही सहारा लेना पड़ता है और इस कड़ाके की ठंड के मौसम में हाड़ कंपा देने वाली ठंड में काम भी करना पड़ता है. खेत में काम करने वाले जमीरउद्दीन, जबादुल हक ने बताया कि गेंहू पटवन के लिए खेत में उतरना पड़ता है और उसके बाद बीच-बीच में केवल अलाव से उन्हें अपने हाथ व पाव गर्म कर फिर से काम करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि ऐसे में इस ठंड से उन्हें उसके परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन मजदूरों ने बताया कि ठंड की मार गरीबों के लिए ज्यादा है क्योंकि ऐसी ठंड में अगर वो काम नहीं करेंगे तो भूखे मरने पर मजबूर होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version