लुधियाना में किशनगंज के युवक पर अपराधियों ने किया हमला, घायल

लुधियाना शहर में बीते मंगलवार की रात कंपनी से ड्यूटी कर कमरा लौट रहे किशनगंज के एक युवक पर बदमाशों ने हमला कर मोबाइल फोन छिनने का प्रयास किया. विरोध करने पर बदमाशों ने उसके सिर पर धारदार हथियार से कई वार कर लहुलुहान कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 8:09 PM

कोचाधामन. पंजाब के लुधियाना शहर में बीते मंगलवार की रात कंपनी से ड्यूटी कर कमरा लौट रहे किशनगंज के एक युवक पर बदमाशों ने हमला कर मोबाइल फोन छिनने का प्रयास किया. विरोध करने पर बदमाशों ने उसके सिर पर धारदार हथियार से कई वार कर लहुलुहान कर दिया.लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत के रुहीया गांव निवासी मजाहिर आलम के पुत्र शाहबाज आलम (26 वर्ष) है. घटना की सूचना से परिवार में मातम छा गया. घटना से आक्रोशित प्रवासी बिहारियों ने बुधवार को चीमा चौक लुधियाना में धरना प्रदर्शन किया.धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों ने वहां के प्रशासन से बदमाशों की गिरफ्तारी और आए दिन प्रवासियों पर हो रहे हमले पर अंकुश लगाने की मांग की. घटना को लेकर मोतीपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. घायल युवक के गांव के ग्रामीण संजीव ठाकुर ने बताया कि शाहबाज आलम का इलाज चल रहा है और उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वहीं विधायक हाजी इजहार असफी ने भी घटना की निंदा करते हुए बिहार सरकार से मांग की है कि अन्य प्रदेशों में प्रवासी मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचारों पर गंभीर हो तथा वहां के सरकार से बात करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version