कोचाधामन विधायक ने दो पीसीसी सड़कों का किया शिलान्यास
ड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के दो अलग-अलग जगहों पर विधायक हाजी इजहार असफी ने 22 लाख 80 हजार की लागत से बनने वाली दो पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया.
कोचाधामन. प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के दो अलग-अलग जगहों पर विधायक हाजी इजहार असफी ने 22 लाख 80 हजार की लागत से बनने वाली दो पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया. विधायक हाजी इजहार असफी ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत सात लाख 87 हजार की लागत से बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित मुख्यमंत्री सड़क से हसीब के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य एवं 14 लाख 93 हजार की लागत से पंचायत के वार्ड संख्या नौ स्थित एमएमजीएसवाई सड़क से मोजीब के घर तक पीसीसी सड़क एवं गार्ड वाल का फीता काट कर शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सड़कों के बन जाने से लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सफीर आलम, अबू नसर पूर्व पंचायत समिति सदस्य अकील अहमद, दीपक कुमार सिन्हा, महाफूज आलम,शाहिद आलम,नज़र आलम, मोतिउर्रहमान, हसीब आलम,अवसार आलम,सज्जाद आलम, तहजीब आलम, सैमुउद्दीन, गालिब,लड्डन उर्फअली अकबर,सारिक आलम,मुर्शिद आलम,रशीद आलम ,कासिम बेलाल,साविह आलम हफीज शाह,मु अनवर शमीम अख्तर,साबीर आलम,जलील अहमद,मु कुद्दूस, गुलाम हैदर, अजमल हुसैन, गोपाल सिन्हा, डॉ रेहान आलम समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है