कोचाधामन की बेटी ने लहराया परचम, नीट में हासिल 667 अंक
कोचाधामन प्रखंड के मंसूरा गांव की सानिया मज़हर ने नीट परीक्षा में (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) - 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 667 अंक प्राप्त किया है.
किशनगंज. ज़िले के कोचाधामन प्रखंड के मंसूरा गांव की सानिया मज़हर ने नीट परीक्षा में (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) – 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 667 अंक प्राप्त किया है. परीक्षा के रिजल्ट को देखते ही समस्त परिवार, रिश्तेदारों एवं इलाके में ख़ुशी की लहर दौड़ गई और बधाइयों का तांता लग गया है. सानिया मज़हर को उनके परिजन व ग्रामीणों ने बधाई दी है. ज्ञात हो कि किशनगंज ज़िला मुख्यालय स्तिथ बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद सानिया मज़हर ने नीट (यूजी) प्रवेश परीक्षा के लिए पटना में स्थित संस्था रहमानी – 30 से कोचिंग किया. सानिया ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता – पिता, अभिभावकों एवं शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है. सानिया ने कहा कि वह डॉक्टर की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात अपने क्षेत्र के जरूरमंदों को उचित स्वास्थ्य सेवा देने का लक्ष्य रखती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है