बाल मंदिर स्कूल में मना मजदूर दिवस
मजदूर दिवस पर बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रमेव जयते की महत्ता व देश के विकास में श्रमिकों की उपादेयता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया
किशनगंज.मजदूर दिवस पर शहर के स्कूलों में कई आयोजन हुए. बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रमेव जयते की महत्ता व देश के विकास में श्रमिकों की उपादेयता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा छात्र,छात्राओं ने श्रमिकों की दशा पर फोकस करते हुए अपने स्पीच के जरिए श्रमिकों की आर्थिक दशा, ईमानदारी व नैतिकता का संदेश दिया गया.वहीं विद्यालय परिवार खास कर बच्चों द्वारा विद्यालय के सभागार कक्षा में कर्मचारियों का अभिनंदन कर श्रमिक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा सेवा भाव का सम्मान करते हुए कर्मयोगियों के प्रति आदर भाव रखने की सीख बच्चों को दी.श्रम ही जीवन का मूल मंत्र है. निरंतर श्रम करने पर ही व्यक्ति, जाति और देश का विकास होता है.कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. व्यक्ति की कर्मभावना उसे छोटा य बड़ा बनाती है. केवल इच्छा करने से लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती. श्रम का महत्व समझने वाला जापान आज विकसित देशों की श्रेणी में गिना जाता है.इस अवसर पर स्कूल के निदेशक त्रिलोक चन्द जैन, ट्रस्टी एवं ट्रेजरर राजकरणजी दफ्तरी, संयुक्त निदेशक अजय बैद, प्राचार्या अंकिता जैन,उप प्राचार्य अर्जुन शर्मा,शिक्षक संजय कुमार साहा, अरुण कुमार गुप्ता सहित सभी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है