बाल मजदूरी के खिलाफ श्रम विभाग चला रहा अभियान, एक बच्चा को कराया मुक्त,

बाल मजदूरी पर रोकथाम के लिए श्रम विभाग के द्वारा जिले के अलग अलग स्थानों में अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 8:33 PM

किशनगंज.बाल मजदूरी पर रोकथाम के लिए श्रम विभाग के द्वारा जिले के अलग अलग स्थानों में अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में श्रम विभाग की एक विशेष टीम का गठन किया गया है. जिसमें जिले के अलग- अलग स्थानों पर अभियान चलाया जा रहा है. टीम में श्रम विभाग के अधिकारियों के अलावे जन निर्माण केंद्र व चाइल्ड हेल्प लाइन के कर्मी भी शामिल रहते हैं. तीन दिन पूर्व भी विभाग के द्वारा ठाकुरगंज में अभियान चलाकर कुछ बच्चों को मुक्त करवाया गया. गठित टीम के द्वारा ठाकुरगंज शहर में विभिन्न प्रतिष्ठान में जांच अभियान चलाया गया. विमुक्त करवाये गए एक बालक को बाल कल्याण समिति किशनगंज के समक्ष प्रस्तुत किया गया. वहीं एक दुकान संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया गया है. यहां बता दें कि सितंबर माह में बाल श्रम के लिए दूसरे प्रदेशों में ले जाये जा रहे 15 बच्चों को मुक्त करवाया गया है जिसमें आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस के सहयोग से संस्था के द्वारा रेलवे स्टेशन में अभियान चलाकर बच्चों को मुक्त करवाया गया है. वहीं अगस्त में 11 बच्चों को रेलवे स्टेशन से मुक्त करवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version