पौआखाली. ठाकुरगंज नगर पंचायत के जिला परिषद डाकबंगला की जमीन पर एक वर्ष पूर्व निर्मित इंडोर स्टेडियम की देखभाल और रखरखाव के अभाव में उत्पन्न समस्या को पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है. जिला पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2023-2024 में 2 करोड़ 28 लाख 18 हजार 227 रूपये की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण बी.ए.डी.पी योजना के तहत स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल किशनगंज द्वारा करवाया गया था. विगत एक वर्ष पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत संवेदक ने जो भवन में ताला लगाया था वह आज तक नहीं खुला और ना ही उक्त भवन का उपयोग आज तक किसी कार्यक्रम के लिए किया गया. जिस वजह स्थिति यह है कि भवन के चारों तरफ एवं अंदर रखरखाव के अभाव में गंदगी व्याप्त है. भवन के उपयोग हेतु नियमानुकूल कार्रवाई के तहत किसी संस्था या इकाई को हस्तांतरित नहीं किए जाने के कारण देख-रेख के अभाव में भवन वाले स्थान जुआरियों, नशेरियों एवं असामाजिक तत्वों का अड्डा बनकर रह गया है. इस भवन का निर्माण समाज के युवाओं को खेल एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था, किंतु दुर्भाग्य से आज उसका उपयोग असामाजिक तत्त्वों द्वारा किया जा रहा है. पूर्व विधायक के मुताबिक उनके द्वारा पूर्व जिला पदाधिकारी से उपरोक्त भवन के सही संचालन एवं सदुपयोग हेतु इसे जिला परिषद के माध्यम से किसी सामाजिक संस्थान को समुचित रखरखाव की जिम्मेवारी के साथ नियमानुकूल प्रक्रिया के तहत हस्तांतरित करने, अगल-बगल के पुराने खंडहरों के अवशेषों को हटाने एवं स्टेडियम के सामने की खाली जमीन पर व्याप्त गंदगी को साफ कर गड्ढों को भरवाते हुए गाड़ी पार्किंग के लिए पेभर ब्लॉक लगवाने का आग्रह किया था. इनके आग्रह पर पूर्व जिलाधिकारी के द्वारा इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण भी किया था और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन भी मिला था. किंतु उनके स्थानांतरण के साथ ही कार्रवाई भी ठंडे बस्ते में चला गया है. एकबार पुनः वर्तमान जिलाधिकारी से निरीक्षण कर इस दिशा में ठोस कदम उठाने का पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है