कांविरयों के बीच लड्डू व शरबत का किया वितरण
शहर के उतरदिनाजपुर रोड में सावन मास की तीसरी सोमवारी को लेकर कांवरिया पथ पर शिविर लगाकर शरबत का वितरण किया गया.
किशनगंज.शहर के उतरदिनाजपुर रोड में सावन मास की तीसरी सोमवारी को लेकर कांवरिया पथ पर शिविर लगाकर शरबत का वितरण किया गया. भूतनाथ मंदिर में आने- जाने वालों के बीच सावन की तीसरी सोमवारी को लक्खी ईलेकट्रीक्लस के द्वारा लगाये शिविर में कांवरियों के बीच प्रसाद के रूप में लड्डू, शरबत व जल का वितरण किया गया. इसके लिए शिविर में पुख्ता इंतजाम किए गए थे. संघ के स्वयं सेवकों ने लगातार सुबह से दोपहर तक वितरण किया. भक्तों के किए कई इंतेजाम किए गए थे. इस दौरान भक्तों की भीड़ देखी गयी. शिविर में संघ के विमल मित्तल, अंकित कनोडिया, मुदित सेठिया, राजा कुमार दास, शिवम पोद्दार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है