कांग्रेस विधाायक ने गली निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

कांग्रेस विधाायक ने गली निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 11:42 PM

फोटो 5 शिलान्यास करते विधायक इजहारूल हुसैन व अन्य किशनगंज कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत किशनगंज प्रखंड के मोतीहारा तालुका पंचायत अन्तर्गत वार्ड 12 में पीसीसी गली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. सोमवार को विधायक इजहारुल हुसैन ने पानीसाल के राजा के घर से जफर इमाम के घर होते हुए साकिर मुखिया के घर तक पीसीसी गली निर्माण कार्य का शुभारंभ फीता काटकर संपन्न किया. इस दौरान विधायक श्री हुसैन ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास को लेकर कृतसंकल्पित हैं. क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए अपने स्तर पर पूरी ईमानदारी एवं लगन से प्रयास कर रहा हूँ क्योंकि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हमारी पहली प्राथमिकता है. हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा. क्षेत्र की हर एक समस्याओं का बारीकी से अध्ययन किया गया है और सभी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान मुख्य रूप स जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष इमाम अली चिन्टू, मोतीहारा तालुका पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद दरीब आलम, मुखिया प्रतिनिधि तजमुल आलम, कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष जहांगीर आलम, पूर्व पंचायत समिति, सहायता विभाग जिला अध्यक्ष सोहेब आलम सहित इंडिया गठबंधन के पदाधिकारीयों, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण एवं सौकड़ो लोगों उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version