सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने वाले पौआखाली के लल्लू मुखिया व दो अन्य सम्मानित

तीनों को परिवहन विभाग की ओर से दस- दस हजार राशि के चेक सहित मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 7:58 PM

प्रतिनिधि, पौआखाली 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर खगड़ा स्थित शहीद अशफाकउल्लाह खान स्टेडियम में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने नगर पंचायत पौआखाली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू उनके वाहन चालक मैनुल हक और पेटभरी गांव निवासी आरिफ खान को अच्छे मददगार नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. तीनों को परिवहन विभाग की ओर से दस- दस हजार राशि के चेक सहित मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया है. दरअसल 14 जून को अररिया गलगलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पेटभरी गांव के समीप स्कॉर्पियो और ट्रक के आमने सामने की टक्कर में भीषण सड़क हादसा हुआ था जिसमें बच्चों सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई थी. किंतु घटना स्थल पर पहुंच आरिफ खान अपने गांव के तीन अन्य साथियों की मदद से स्कॉर्पियो के अंदर फंसे जख्मी अवस्था में बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला था और साड़ी किनारे जख्मी अवस्था में दर्द से तड़प रहे मासूम बच्चों को अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम अपने अपने निजी वाहनों में लेकर मिन्नत आलम व अन्य के सहयोग से समय पर किशनगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाकर बच्चों की जान बचाने में मददगार साबित हुए थें, जिसके लिए जिला प्रशासन ने इनकी बहादुरी के लिए इन्हें सम्मानित किया है. वहीं जिला प्रशासन से सम्मान पाकर गदगद तीनों व्यक्तियों ने जिला प्रशासन का आभार जताया. इधर पौआखाली नगर पंचायत भवन में उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबुनसर आलम सहित अन्य वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद प्रतिनिधि के साथ दो अन्य सम्मानित व्यक्तियों का माला पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया तथा इसके लिए उन्हें बधाई दी है. –

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version