20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलभर में सड़क दुर्घटना में बुझ गये तीन घरों के चिराग, परिजनों की चित्कार से माहौल हुआ गमगीन

बस स्टैंड के पास एनएच 27 पर सड़क हादसे में तीन घरों के चिराग बूझ गये. सड़क हादसे में अपनों के खोने के गम परिवार वालों के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था. उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.

किशनगंज.शहर के बस स्टैंड के पास एनएच 27 पर सड़क हादसे में तीन घरों के चिराग बूझ गये. सड़क हादसे में अपनों के खोने के गम परिवार वालों के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था. उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. मृतकों में दो छात्र किशनगंज में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. ऐसी आशंका जताई जा रही है की सभी मेला देखकर वापस लौट रहे होंगे.

दरअसल बुधवार की अहले सुबह ट्रक की ठोकर से बाइक सवार तीन छात्रों की मौत घटनास्थल पर हो गई. मृतकों में सुजल व आदित्य शहर के एक विद्यालय में 10 वी व 12 वीं के छात्र थे. बिट्टू पूर्णिया जिले के बायसी में रहता था. मृतकों की उम्र 17 से 19 के बीच की है. मृतक छात्रों में बिट्टू बोसाक 18 वर्ष बायसी पूर्णिया, आदित्य नारायण 17 वर्ष कटिहार जिले के बलरामपुर व सुजल बोसाक,18 वर्ष कटिहार जिले के तेलता का रहने वाला था. बताया जाता है कि तीनों छात्र कैलटैक्स चौक की तरफ वाली दिशा से आ रहे थे. बाइक सवार जैसे ही किशनगंज बस स्टैंड के पास पहुंचे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. तभी बस स्टैंड के पास पहले से खड़े एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक सवार 20 से 25 मीटर दूर जा गिरे.

घटना के बाद सड़क के पास स्थित चाय की दुकान चलाने वाले दुकानदारों की नजर घटना स्थल पर पड़ी और पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना के बाद छात्रों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. मृतकों में सुजल बसाक और आदित्य नारायण शहर में एक लॉज में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. मृतक बिट्टू पूर्णिया के बायसी में रहता था. बिट्टू बायसी से किशनगंज आया था।घटना की सूचना मिलते ही मृतक छात्रों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे.

क्या कहा आदित्य के गमगीन पिता

आदित्य नारायण के पिता हेमंत नारायण ने बताया कि बेटा आदित्य कटिहार में रहकर इंटर की परीक्षा की तैयारी कर रहा था. अभी कुछ दिन पूर्व ही इंटर की परीक्षा की तैयारी के लिए किशनगंज आया था. लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

क्या कहा सुजल के गमगीन पिता.

मृतक छात्र सुजल के पिता स्वामीनाथ ने बताया कि सुबह अस्पताल से फोन आया. तब जाकर अस्पताल पहुंचे तो घटना की पूरी जानकारी मिली. बेटा सुजल दो साल से किशनगंज में रहकर सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

क्या कहा एसडीपीओ

एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. मुआवजा को लेकर जो भी मानक हैं उनका पालन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें