पोठिया.पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ पंचायत में बनने वाली प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय आजादनगर के भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को सीओ मोहित राज की उपस्थिति में जमीन की मापी की गई.मापी के दौरान कुछ भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आया.जिन्हें जमीन खाली करने की हिदायत दी गयी. प्राप्त जानकारी अनुसार पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ पंचायत स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय आजाद नगर के भवन निर्माण हेतु भूमि की मापी की गई.बताते चलें कि पशु चिकित्सालय के भवन निर्माण हो जाने से पशु पालकों को काफी सहूलियत हो जाएगी. वहीं मंगलवार को भवन निर्माण को लेकर हुई जमीन मापी के संदर्भ में जानकारी देते हुए सीओ मोहित राज ने कहा कि उक्त भवन निर्माण को लेकर छत्तरगाछ पंचायत के मौजा थाना नम्बर छत्तरगाछ 165 खाता नम्बर 215 व 363 खेसरा नम्बर 1109 व 1107 की मापी की गई है,जहां कुछ जमीन पर अतिक्रमण पाया गया है,अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने की हिदायत दी गयी है,साथ ही सभी अतिक्रमणधारियों को नोटिस भी तामिला की जाएगी, इसके बावजूद अगर खाली नहीं कि जाएगी तो विधिवत कार्रवाई करते हुए बलपूर्वक अतिक्रमण मुक्त करवाई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है