भूमिहीन महिलाओं ने डीएम से की बासगीत पर्चा देने की मांग
डीएम विशाल राज बिशनपुर पंचायत पहुंचे जहां भूमिहीन महादलित एवं अत्यंत पिछड़े वर्ग की महिलाओं ने उनके काफिले को रोक कर अपनी समस्याएं उन्हें सुनायी.
बिशनपुर. डीएम विशाल राज बिशनपुर पंचायत पहुंचे जहां भूमिहीन महादलित एवं अत्यंत पिछड़े वर्ग की महिलाओं ने उनके काफिले को रोक कर अपनी समस्याएं उन्हें सुनायी. बिशनपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्थल निरीक्षण करने पहुंचे डीएम विशाल राज काफिला जब वापस लौट रहा था तभी पहले से ही इंतजार में सड़क किनारे खड़ी महादलित अत्यंत पिछड़े वर्ग की महिलाओं ने उनकी गाड़ी को रुकने का इशारा किया. डीएम को कोचाधामन प्रखंड की उप प्रमुख समदानी बेगम भारती की मौजूदगी में महिला राजकुमारी पासवान, मीना देवी, नगमा अंसारी, प्रियंका देवी पासवान ने बताया कि हम सभी भूमिहीन परिवार से हैं. अभी जिस जमीन पर झोपड़ी बना कर रह रहे हैं वह बिहार सरकार की जमीन है. हमारी दो तीन पीढ़ियां यहां गुजर गईं लेकिन हमें सरकार की ओर से कोई कागज़ बना कर नहीं दिया गया है. सभी ने डीएम से बास भूमि बंदोबस्त पर्चा बनाने की मांग की है. महिलाओं की बातें सुनने के पश्चात तुरंत डीएम ने सीओ प्रभाष कुमार को सभी भूमिहीन परिवारों का सर्वेक्षण कराते हुए उन्हें वास भूमि बंदोबस्त पर्चा निर्गत करने के लिए अभिलेख प्रकिया शुरू करने का आदेश दिया. इस दौरान राजकुमारी पासवान, सलमा खातुन अंसारी, मीना देवी, नगमा अंसारी, प्रियंका देवी पासवान, दुखिया देवी, माधुरी देवी पासवान, अनिल पासवान, रवीना खातुन अंसारी, सुभाष पासवान, मुसमात शायरा खातुन अंसारी, महताब आलम अंसारी, अमर रजक, आमिर आलम, मनोज, कृष्ण कुमार उर्फ पप्पू रजक, मिंटू कुमार साह, बबलू आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है