गलगलिया चेक पोस्ट पर भारी मात्रा में बीयर व विदेशी शराब जब्त, खलासी गिरफ्तार, चालक फरार

बिहार के अररिया ले जा रहे एक तस्कर को भारी मात्रा में विदेशी बीयर व विदेशी शराब के साथ गलगलिया उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान गुरुवार को मद्य निषेध चेकपोस्ट के पास से धर दबोचा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 8:35 PM

गलगलिया. बंगाल की ओर से शराब तस्करी कर बिहार के अररिया ले जा रहे एक तस्कर को भारी मात्रा में विदेशी बीयर व विदेशी शराब के साथ गलगलिया उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान गुरुवार को मद्य निषेध चेकपोस्ट के पास से धर दबोचा.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-327 ई स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट पर दैनिक वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बंगाल की ओर से आ रही एक टाटा मैजिक वाहन को रोककर जब तलाशी ली गई तो वाहन से 384 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. मिली जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट प्रभारी शंभू कुमार ने बताया कि बंगाल की ओर से आ रही दो गाड़ियां जिसपर खाली सब्जी रखने वाली ट्रे थी. ड्राइवर गाड़ी रोक कर फरार हो गया. उसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने उप चालक को हिरासत में ले जब वाहन की तलाशी लीतो वाहन से 384 लीटर विदेशी इंपररीय ब्लू 384 लीटर शराब जब्त की गयी. तस्करों की पहचान चालक जरुद्दीन शेख उपचालक नौशाद दीवान जिला अररिया इस सभी के उपर उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) 41(1) के तहत थाना कांड संख्या दर्ज कर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है. इस छापेमारी अभियान में मद्य निषेध चेक पोस्ट प्रभारी शंभू कुमार के साथ-साथ एएसआई अमर प्रसाद खरवार व होम गार्ड के महिला एवं पुरुष जवान शामिल थे.

स्कूटी से 26.5 लीटर विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की शाम शराब पीने व बेचने के मामले में अलग- अलग स्थानों में जांच अभियान चलाया गया. जिसमें सभी चेक पोस्टों पर वाहनों की तलाशी ली गई.इस दौरान 5 युवकों को शराब पीने व बेचने के आरोप में पकड़ा गया. जिसमें दो लोगों को शराब पीने के आरोप में व 3 लोगों को शराब के साथ पकड़ा गया.कार्रवाई में अवर निरीक्षक उत्पाद डॉक्टर सुनील कुमार व अवर निरीक्षक उत्पाद अमृत कुमार शामिल थे. वही अवर निरीक्षक उत्पाद अमृत कुमार के नेतृत्व में बंगाल सीमा के पास धर्मपुर जाने वाली सड़क में 26.5 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.पकड़ा गया युवक उज्ज्वल कुमार तेघरिया का रहने वाला है. शराब बंगाल से स्कूटी से लाया जा रहा था. उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर रामपुर, फरिंगोला, देवी चौक, गलगलिया चेक पोस्ट सहित अलग अलग स्थानों में जांच अभियान चलाया गया. सभी को गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version