Loading election data...

रेल गेट जाम में फंसी अंतिम यात्रा

ठाकुरगंज रेलगेट पर सोमवार को लगा लंबा जाम में महानंदा घाट जा रही शव यात्रा भी फंस गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 8:21 PM

ठाकुरगंज.ठाकुरगंज रेलगेट पर सोमवार को लगा लंबा जाम लोगों के लिए मुसीबत बन गया. इस मार्ग पर बस, टैक्सी और दोपहिया वाहनों के खड़े रहने से दिन भर में कई बार जाम लगा. जाम खुलवाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी है. इस दौरान महानंदा घाट जा रही शव यात्रा भी जाम में फंस गयी. स्थानीय लोगो ने किसी तरह इसे जाम से बाहर निकाला. बताते चले सोमबार को हटिया का दिन रहने के कारण यातायात आम दिनों की वनिस्पत तिगुना हो जाता है और लगातार बढती ट्रेनों की संख्या के कारण आये दिन जाम लगना रोजमर्रा की बात हो गई है. वही सोमवार को निरीक्षण के लिए सीआरएस और उनकी टीम के आने के कारण कई बार गेट बंद हुआ. इस दौरान सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई, लोग जाम में फंसे रहे. मौके पर मौजूद कई लोगों ने बताया की दिन के वक्त इस तरह के जांच की सूचना रेलवे को पहले ही देनी चाहिए थी. ताकि जानकारी होने के बाद दूसरे रास्ते से होकर गुजरते.

जाम की स्थिति बनती है इसलिए ओवरब्रिज जरूरी

ठाकुरगंज शहर की आबादी करीब 20 हजार हैं. वही प्रखंड मुख्यालय होने के कारण सारे प्रखंड के हजारो लोग प्रतिदिन ठाकुरगंज शहर में आते है शहर में ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड हैं. नगर में एक मात्र क्रोसिंग होने के कारण रेलवे लाइन पर बने फाटक पार करने पड़ते हैं. ऐसे में ठाकुरगंज शहर में मौजूद क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज की जरुरत हे सबसे ज्यादा बुरा हाल तो सोमवार और शुक्रवार के दिन होता है जब हाट बाजार के लिए देहात के लोग ठाकुरगंज आते है.

ट्रेन आने के बाद 15 से 20 मिनट तक इंतजार

ट्रेन आने पर दिन में कई बार रेलवे फाटक के दोनों ओर लोगों को खड़ा होकर इंतजार करना पड़ता है. रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग लगातार की जा रही है. शहर सहित आसपास गांव के ग्रामीण भी यहां ओवरब्रिज चाह रहे हैं. ठाकुरगंज रेल यात्री संघ सहित कई व्यापारी संघठनो ने ओवरब्रिज की मांग को लेकर कई बार प्रशासन एवं रेलवे विभाग को आवेदन सौंपे है. कुछ साल पहले पीडब्ल्यूडी की ओर से ओवरब्रिज का प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को भेजा गया था. क्या हुआ, कोई नहीं जानता.

जाम की स्थिति से रूबरू हुए सीआरएस

वही जांच के दौरान गेट बंद होने और दोनों तरफ लगे लंबे जाम की समस्या से स्वय सीआरएस रूबरू हुए और कई देरस्थल पर रुक कर हालात का आकलन करने के बाद साथ चल रहे कोर्डिनेशन ऑफिसर संग मंडल रेल प्रबंधक को रोड ओवर ब्रिज की संभावनाओं पर विचार का दिया निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा की धीरे धीरे ट्रेने बढ़ेगी तो आम नागरिकों को और समस्या होगी. जिसका निराकरण होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version