पौआखाली ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड के तातपौआ ग्राम पंचायत में विधायक निधि से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत तातपौआ गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. सड़क का निर्माण कार्य विधायक निधि से 09 लाख 91 हज़ार से पूर्ण किया जाएगा. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रसमुद्दीन फैज सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. सड़क निर्माण के शिलान्यास पर हर्ष जताते हुए पंचायत के मुखिया रसमुद्दीन फैज ने कहा कि यह सड़क काफी समय से उपेक्षित रहा था जिसके निर्माण कार्य के शिलान्यास हो जाने से एक उम्मीद जगी है. निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद नेशनल हाइवे 327 ई से सीधे कादोगांव हाट, सुखानी, थाना, एसएसबी कैंप सहित संपूर्ण तातपौआ की जनता को आवागमन में सुविधा होगी. वहीं विधायक सऊद आलम ने कहा कि उनके कार्यकाल में विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाने का कार्य निरंतर जारी है. सड़क पुल पुलिया बिजली स्वास्थ्य शिक्षा हर क्षेत्र में लगातार कार्य किए जा रहे हैं. क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य है और समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक विकास की रौशनी पहुंचाना मेरी प्राथमिकता में शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है